Bhel Share Price पर बाद अपडेट मिल रहा है डिविडेंड

BHEL Ltd जिसे हम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नाम से जानते हैं 

पिछले दो-तीन ट्रेडिंग सीजन में इस स्टॉक में काफी बदलाव देखे गए हैं। 

यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का डिफेंस सेक्टर को।

डिफेंस सेक्टर 6 कंपनी का रेवेन्यू 81% के आसपास आ रहा है और नॉन डिफेंस से करीब 15% के आसपास दिखाई दे रहा है 

एक्सपोर्ट करीब 4% का हो रहा है कंपनी के पास जुलाई 2024 में 76000 करोड़ से ज्यादा की ऑर्डर बुक पड़ी हुई थी 

कंपनी अपना काफी अच्छा डिविडेंड पेआउट कर रही है 

लगभग कर्ज मुक्ति कंपनी है जो काफी तेजी से अपनी ग्रोथ को आगे बढ़ाने में लगी हुई है 

प्रमोटर्स करीब 51% की होल्डिंग और 38% के आसपास क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी नजर आ रहे हैं

कंपनी के पास कैश कन्वर्जन साइकिल मार्च 2024 में 262 करोड़ की है

शराब बनाने वाली कंपनी का यह 144₹ का स्टॉक हो सकता है 500₹ के पार !

Arrow

ऐसे अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

Arrow