Yes Bank Stock Update : यदि आप भी यस बैंक के निवेशक हो यह निवेश की रणनीति बना रहे हो तो आपको बता दे हाल ही में यस बैंक के द्वारा एक बड़ा सौदा किया गया जिसके तहत 13348 करोड रुपए की यह डील हुई क्या एसएमबीसी के द्वारा 20% इक्विटी को हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई है यहां पर येस बैंक ने अपना मूल्य बड़ा रखा और सफलता के साथ इस डील को फाइनल कर दिया यहां पर अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए एसबीआई को करीब 1 बिलीयन डॉलर जिसकी कीमत 9000 करोड रुपए के आसपास है वह मिलने वाले हैं। इस खबर को बाजार ने काफी पॉजिटिव सेंटीमेंट के साथ लिया और विरोध की उम्मीद की कामना करते हुए यहां पर अच्छे प्रदर्शन का अनुमान लगाया।

क्या रहेगा फॉरेन इन्वेस्टमेंट Yes Bank में
येस बैंक में देखे तो कैपिटल इन्फ्यूजन टेक्नोलॉजी अपग्रेड ग्लोबल एक्स्पोज़र और क्रेडिबिलिटी बूस्ट को देखा जा सकता है जहां कंपनी फ्रेश फंड को अपने बैलेंस शीट के स्ट्रांग डाटा के लिए उसे लेने वाली है इसके अलावा बैंक अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने वाली है जिससे उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एक्सेस मिलेगा और इंटरनेशनल इंप्लीमेंट करेगी जिससे ग्लोबल एक्स्पोज़र बैंक अपने आप को इंप्रूव करने में पूरा ध्यान दे रही है जिसे कहीं ना कहीं ओवरऑल बैंक का मार्केट में ट्रस्ट लेवल बढ़ेगा और ग्लोबल अपने आप को इंप्रूव करते हुए प्रेजेंट करने में सक्षम रहेगी।
Yes Bank के फंडामेंटल
अभी के समय इसके फंडामेंटल पर नजर डाले तो 63778 करोड रुपए का मार्केट कैप है जहां शेयर प्राइस कारी ₹20 के आसपास ₹2 की फेस वैल्यू ₹15 के आसपास की बुक वैल्यू नजर आ रही है बैंक के ऊपर कर्जा बहुत ज्यादा है जो करीब 3,56,391 करोड रुपए का है इनकी सेल्स पर नजर डालें तो 3919 करोड रुपए की बनी हुई है क्या कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाने के बाद अपने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दे रही है क्वार्टरली रिजल्ट देखें तो मार्च 2025 के अनुसार 7623 करोड रुपए का रेवेन्यू रहा नेट प्रॉफिट 745 करोड रुपए दिखाई दे रहा है।
Yes Bank का Share Holding Pattern
यहां शेयर होल्डिंग पेटर्न काफी डिफरेंट दिखाई दे रहा है क्योंकि DII Or FII द्वारा ही यहां पर बैंक में बड़ा निवेश कर हुआ है जो करीब 66% की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं इसके अलावा रिटेल निवेशक पब्लिक होल्डिंग 33% के आसपास की यहां बनी हुई है देखा जा सकता है पब्लिक होल्डिंग कम देखने को मिली है धीरे-धीरे डिटेल निवेदक निकलते दिख रहे हैं और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स घुसते नजर आ रहे हैं जो एक बहुत बड़ा बिंदु ग्रंथ के लिए प्रदर्शित करता दिखाई दे रहा है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल से यहां काफी इच्छुक हैं।
ब्रोकरेज की सलाह
आपको बता दे लक्ष्मी श्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज द्वारा इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 8% की ग्रोथ की संभावना बताइए और ₹21 का टारगेट प्राइस भी दिया गया है ब्रोकरेज ने यहां पर अपनी प्रतिक्रिया देती है और हॉल रेटिंग प्रदर्शित कर दी गई है उनके द्वारा।
इन्हे भी पढें…
- Vodafone Idea Share Price पर आया बड़ा अपडेट दिखाई 5% से ज्यादा की तेजी
- Suzlon Energy क्या करती हैं | क्या है इसका बिजनेस मॉडल | प्रमोटर्स कौन है | कैसी है फ्यूचर ग्रोथ
- Top 5 Banking Stocks Under 100₹ | 100₹ से कम के 5 बैंकिंग स्टॉक | Bank Stock Below 100₹ In 2025
- Top 5 Stocks Under 50₹ | 50₹ से भी कम के 5 Penny Stock | जाने पूरी जानकारी 2025 के अनुसार
- JP Power Share Price | एक्सपर्ट्स ने दिया Target Price पर अपडेट – जानें मौका या धोखा
| For any other updates : | Visit : Stocks Ko Stalk |
Note : हमारा उद्देश्य है भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना। हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी सामग्री केवल शैक्षिक और जानकारी साझा करने के उद्देश्य से है। हम SEBI पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं और न ही किसी प्रकार की निवेश सलाह प्रदान करते हैं। कृपया निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है; निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।